MP में मौसम का मिजाज: 13 जिलों में हल्की बारिश, सर्दी बढ़ेगी, इन जिलों में ओले गिरने के आसार

author-image
एडिट
New Update
MP में मौसम का मिजाज: 13 जिलों में हल्की बारिश, सर्दी बढ़ेगी, इन जिलों में ओले गिरने के आसार

भोपाल. 28 दिसंबर की सुबह प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बूंदाबांदी (Drizzling) हुई। जिससे मौसम (MP Weather News) ने अचानक करवट बदल ली। इस दौरान पूरे प्रदेश में आज तापमान कम हो गया। मौसम में आई नमी के चलते फिर से सर्द हवाएं चलने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिक AK शुक्ला ने बताया कि आज पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। जबकि पूरे ईस्ट मध्यप्रदेश यानी शहडोल से लेकर जबलपुर तक ओलावृष्टि (hailstorm) की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश (Rain) की भी संभावना है।

आज बादल छाए रहेंगे

मौसम वैज्ञानिक शुक्ला के मुताबिक, आज बादल ज्यादा रहेंगे। कल ग्वालियर-उज्जैन-चंबल-इंदौर संभाग में बादल कम हो जाएंगे। हालांकि जबलपुर, शहडोल डिवीजन (Jabalpur Shahdol division) में बादल छाए रहेंगे। वहीं, जबलपुर में रात को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे अचानक ही मौसम ने करवट बदल ली। इस दौरान नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में ओलावृष्टि (Narsinghpur hailstorm) हुई।  

इन जिलों में हुई बारिश

मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। भोपाल (Bhopal Wheater), राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा (Vidisha), अशोकनगर, छतरपुर में सुबह से रूक-रूककर बारिश हुई। इसके अलावा सागर (Sagar), होशंगाबाद, मुरैना (Morena), आगर मालवा और दमोह में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। 

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

ग्वालियर-चंबल (Gwalior chambal) संभाग और नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा में हल्की बारिश हो सकती हैं। भोपाल, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा और शहडोल, जबलपुर में भी हल्की बारिश की संभावना हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bhopal Wheater Narsinghpur hailstorm MP weather news Jabalpur Shahdol division Vidisha Rain TheSootr drizzling Hailstorm Gwalior Chambal मौसम का मिजाज